आख़िरकार क्या है ब्लैक होल के अंदर ?
ब्लैक होल जिसे आप एक तरह से दानव भी कह सकते है, क्योकि जिस तरह दानव इंसानो और वस्तुओं को निगल जाता है , ठीक उसी प्रकार ब्लैक होल के सामने आने वाली हर चीज़ इसके अंदर चली जाती है, चाहे वो प्रकाश ही क्यों न हो और ब्लैक होल यह अपने गुरुत्वाकर्षण वल की वजह से करता है ,और इसमें जाने वाली हर वस्तु इसके द्रव्यमान में ही जुड़ती चली जाती है । लेकिन सवाल तो यह उठता है, कि इस ब्लैक होल के अंदर या उस तरफ क्या है, अगर आप सोचते हो की ब्लैक होल कोई जादू की चीज़ है जो हमे दूसरी दुनिया या दूसरी डायमेंशन में ले जायेगी , तो आप गलत हो , क्योकि ब्लैक होल ब्र्रह्मांड में होल नहीं है , यह एक विशाल तारा है , जिसमे सिर्फ नेगेटिव ऊर्जा है , जोकि चीज़ो को अंदर की तरफ खींचता है , और अपने द्रव्यमान में जोड़ता चला जाता है। इसमें कोई साकारत्मक ऊर्जा नहीं है इसमें समाई गयी वस्तुओं को बाहर निकाले। एक ब्लैक होल का पूरा द्रव्यमान उसके एक बिंदु में केंद्रित रहता है, जिसको सेंट्रल सिंगुलरिटी पॉइंट कहा जाता है , और इस बिंदु की आसपास की गोलाकार सीमा या क्षितिज को इवेंट होराइजन कहा जाता है , इसमें समाई गयी वस्तु इससे कभी बहार नहीं निकल पाती। लेकिन ब्रह्माण्ड में और भी ऐसी चीज़े है जिसे आजतक कोई एक्स्प्लोर नहीं कर पाया है।
आशा करता हु , मेरी दी गयी हुई जानकारी से आपके सारे सवालों के जवाब मिल गए होंगे। अगर जानकारी पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करे और ऐसी ही रोमांचक जानकारी लिए सीखते रहिये onlinepaathsaala पर --https://onlinepaathsaala.blogspot.com/


Post a Comment